28 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का जिला तय करने 23 फरवरी की बैठक में किया जायेगा प्रतिवेदन प्रस्तुत
सामाजिक संगठनों की प्रांतीय समीक्षा व वार्षिक कार्य योजना बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
इंदौर। गोंडवाना समय।
आदिवासी एकता परिषद मध्य प्रदेश के तत्वाधान में समस्त सामाजिक संगठनों की प्रांतीय समीक्षा व वार्षिक कार्य योजना बैठक रविवार 2 फरवरी को आदिवासी भील समाज धर्मशाला, मूसाखेड़ी कालोनी, इंदौर में आदिवासी एकता परिषद, मध्यप्रदेश के तत्वधान में समस्त सामाजिक संगठनों की वर्ष 2019 की गतिविधियों की समीक्षा एवं वर्ष 2020 की वार्षिक कार्ययोजना को लेकर आयोजित बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की शुरूआत में महामानव क्रांतिकारी शहीद टंट्या भील के चित्र पर माल्यार्पण कर धरती वंदना गीत से की गई।
अपने-अपने जिले का विस्तृत प्रतिवेदन रखा गया बैठक में एजेंडानुसार सर्वप्रथम वर्ष 2019 की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिसमें उपस्थित प्रत्येक जिले के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने जिले की साल भर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाकर वर्ष 2020 की वार्षिक कार्य योजना हेतु अपने जिले की ओर से सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से रतलाम से आर.सी. भगोरा जी जिलाध्यक्ष आकाश रतलाम, अलीराजपुर से नवलसिंह जी मंडलोई, खरगोन से शिवभानु सिंह मंडलोई जी सदस्य अध्यक्ष मंडल, आदिवासी एकता परिषद, देवास से जाम सिंह कन्नौजे जी, मंदसौर से सीताराम डहाना जी, झाबुआ से ग्यारसीलाल सेनानी जी, बैतूल से एस.एस. मरकाम जी, छिंदवाड़ा से मनीष उईके जी, हरदा से सुनील उईके जी, इंदौर से अजय रावत जी एवं सत्येंद्र गोंड जी, बड़वानी से आप गजानंद ब्राह्मणे जी अध्यक्ष, आदिवासी एकता परिषद, मध्य प्रदेश, बुरहानपुर से आप मधु सिंह देवड़ा जी जिला अध्यक्ष आकास बुरहानपुर, खंडवा से आप जगन सोलंकी जी प्रांतीय अध्यक्ष आकास, मध्य प्रदेश, होशंगाबाद से एडव्होकेट विक्रम पर्ते जी, धार से जितेंद्र इस्के जी पुलिस निरीक्षक, जबलपुर से करण सिंह वरकड़े आदि के द्वारा अपने-अपने जिले का विस्तृत प्रतिवेदन रखा गया।
क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जयंति व बलिदान दिवस मनाया
बैठक पदाधिकारियों ने जानकारी दिया कि प्रदेश के समस्त जिलों में आदिवासी समाज के महापुरुषों, क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदि की जयंतियां व शहादत दिवस अपने अपने क्षेत्रों में जिले व ब्लाक स्तर मनाए गए। वहीं 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस समारोह को ऐतिहासिक रूप से अपने-अपने जिलों में हजारों की संख्या में रैली निकालकर सभाएं की गई। वर्ष 2019 के आदिवासी एकता परिषद के आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन, दादरा नगर हवेली में शामिल होने हेतु मध्य प्रदेश के 2 स्थानों से आदिवासियों बचाओ यात्रा निकालकर महासम्मेलन में शामिल हुए।
हुंकार रैली निकालकर भोपाल में किया था समापन
माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा देश के लगभग 13 लाख आदिवासियों को उनकी जमीन से विस्थापित करने के निर्णय के विरोध में मध्यप्रदेश में अलग-अलग इलाकों से हुंकार यात्रा निकाली जाकर भोपाल में समापन किया गया। इसी प्रकार आदिवासियों के प्राकृतिक एवं संवैधानिक अधिकारों को लेकर जन जागृति फैलाने हेतु आदिवासी समाज के प्रदेश में कार्यरत विद्यार्थी, युवा, कर्मचारी, महिला आदि सामाजिक जन संगठनों के द्वारा रैलियां, सभायें, धरना प्रदर्शन व प्रशिक्षण शिविर आदि का आयोजन करके पूरे वर्ष भर कार्यक्रम किये गये।
वार्षिक योजना का प्रतिवेदन किया प्रस्तुत
महिलाओं की ओर से वार्षिक कार्य योजना का प्रतिवेदन आदिवासी एकता परिषद, मध्य प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय सचिव आप हेमलता कटारा जी ने प्रस्तुत किया गया। कर्मचारी अधिकारियों की ओर से वार्षिक कार्य योजना का प्रतिवेदन आप जोगन सोलंकी जी (आईआरएस), डिप्टी कमिश्नर, इनकम टैक्स विभाग एवं प्रांतीय अध्यक्ष आकास, मध्य प्रदेश द्वारा प्रस्तुत किया गया। सामाजिक जन संगठनों की ओर से वार्षिक कार्य योजना का प्रतिवेदन आप दादा गजानन ब्राह्मणे जी प्रांतीय अध्यक्ष आदिवासी एकता परिषद, मध्य प्रदेश द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की ओर से वार्षिक कार्य योजना का प्रतिवेदन आप प्रकाश बंडोड़ जी, प्रांतीय अध्यक्ष, आदिवासी छात्र संगठन (एसीएस), मध्य प्रदेश द्वारा प्रस्तुत किया गया।
28 वे सम्मेलन के लिये कमेटी का हुआ गठन
आदिवासी एकता परिषद के 28 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन के आयोजन को लेकर कई जिलों के द्वारा दावे प्रस्तुत किये गये। जिसमें प्रमुख रूप से झाबुआ, अलिराजपुर, रतलाम, बैतुल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, मंडला आदि शामिल है। मध्य प्रदेश राज्य में कार्यरत आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संगठनों की ओर से वार्षिक कार्य योजना बनाने एवं 28 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का जिला तय करने हेतु प्राप्त सुझाव के समीक्षा उपरांत निर्णय लेने करने के लिये आदरणीय गजानंद ब्राह्मणे जी की अध्यक्षता में 15 सदस्य की कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में प्रमुख रूप से गजानन ब्राह्मणे अध्यक्ष, जगन सोलंकी, अमरसिह मोरे, हेमलता कटारा, विक्रम परते, अनिल रावत, प्रकाश बंडोड,Þ दयाराम ठाकुर, अनिल कटारा, गोविंद भूरिया, एस.एस.मरकाम, डॉ. के. एस. डामोर, मनीषा धुर्वे, संगीता सुल्या, लक्षमण डिंडोर शामिल है।
27 वें सम्मेलन के आय-व्यय का ब्यौरा किया प्रस्तुत
कमेटी के द्वारा मध्य प्रदेश की वार्षिक कार्य योजना एवं महासम्मेलन के आयोजन हेतु जिले का चयन को लेकर प्राप्त सुझावों पर प्रतिवेदन 23 फरवरी 2020 को होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में कमेटी के द्वारा वार्षिक कार्य योजना एवं महासम्मेलन के आयोजन के जिले का अनुमोदन किया जाएगा। वहीं 27 वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन हेतु सहयोग राशि एवं आदिवासियत बचाओ यात्रा 2020 का आय-व्यय का ब्यौरा आप अनिल रावत जी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता, संचालन व आभार इन्होंने किया व्यक्त
बैठक में प्रमुख रूप से आप बी एस जामोद आईएएस अपर सचिव, परिवहन विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं संरक्षक आकास, जगन सोलंकी आईआरएस डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स, गजरा मेहता साहब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमपीईबी एवं संरक्षक आकास, त्रिलोकचंद्र बिल्लोरे डिप्टी डायरेक्टर लोक अभियोजन धार, शिवभानु सिंह मंडलोई सदस्य, अध्यक्ष मंडल, आदिवासी एकता परिषद, राजेंद्र बारिया महासचिव आदिवासी एकता परिषद मध्य प्रदेश, गोविंद भूरिया रिटायर्ड डीएसपी, लक्ष्मण डिंडोर जनपद पंचायत सीईओ रतलाम, शंकर सिंह कटारिया रिटायर्ड डीएसपी, अमर सिंह मोरे साहब जनरल मैनेजर उद्योग विभाग रतलाम एवं महासचिव आकास, आप रमेश गामड़ सेवानिवृत्त उप सचिव, मांगीलाल ईकवाले सीनियर साइंटिस्ट एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष आकास, डॉक्टर गोविंद मुजाल्दा, एडवोकेट राजेंद्र मंडलोई सहित आदि अधिकारी कर्मचारी संगठन, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी संगठन, महिला संगठन आदि संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता आदिवासी एकता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आप गजानंद ब्राह्मणे जी और बैठक का संचालन आदिवासी छात्र संगठन एसीएस मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश बंडोड जी और आभार