आदिवासी दिवस कार्यक्रम का नहीं हुआ भुगतान तो जनपद में डाला डेरा
नैनपुर। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ व आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार मरकाम के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया गया था वहीं विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम करने के लिये जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजन हेतु राशि भी स्वीकृत किया था। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2019 को मनाया गया था और इसके लगभग 4 माह बीत गये है लेकिन उसके बाद भी विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के तहत हुये आयोजन के व्यय का भुगतान मण्डला जिले के नैनपुर ब्लॉक में नहीं हो पाया है। विश्व आदिवासी दिवस के बकाया भुगतान राशि की मांग को लेकर आयोजन समिति ने बुधवार को दोपहर में 2 बजे से विकास खंड नैनपुर कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना में बैठना पड़ा। इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी कि जब तक 9 अगस्त के आयोजन दिवस में मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिया गया एक लाख रुपए की राशि प्रदाय नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
एक सप्ताह के अंदर हो जायेगा भुगतान
वहीं जब इस संबंध में गोंडवाना समय द्वारा जनपद पंचायत नैनपुर के सीईओ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के हुये आयोजन का बजट हमें शासन से नहीं मिल पाया था इसलिये भुगतान नहीं किया गया था लेकिन अब हम किसी भी तरह से प्रयास कर आयोजन समिति का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करवा दिया जायेगा वहीं उन्होंने यह भी कहा किसी भी तरह का धरना कार्यालय के समक्ष नहीं दिया गया है वरन मुझसे मिलने प्रतिनिधिमण्डल आया था और मेरे द्वारा उन्हें आयोजन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिये जाने की बात कही गई है।