देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण हुई नेता जी की प्रतिमा, जीर्णाेद्धार की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
नगर के हृदय स्थल से जुडे सुभाष वार्ड में स्थित तिराहे पर वर्षों से स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा समुचित देखभाल और सुरक्षा के अभाव में जीर्णशीर्ण होने की स्थिति में पहुुंच गई है। जबकि स्थानीय नागरिकों के द्वारा इसके पूर्व भी कई बार नगर पालिका परिषद एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाया और समुचित प्रयासों की अपेक्षा व्यक्त की गई लेकिन किसी ने भी अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है और यह प्रतिमा जीर्णोद्धार के अभाव में दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा नाजुक हालत में पहुंचती जा रही है।
नेता जी सुभाषचंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उनके प्रति आस्था रखने वाले आनंद सोनी, अनिता सोनवाने, मोंटी सूर्या, सुमित सोनी, प्रमोद वंशपाल, काशी सूर्यवंशी आदि जागरूक लोगों ने जिले के कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए शीघ्रताशीघ्र इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार कराये जाने की दिशा में उचित कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा व्यक्त की है।