मुख्यालय का जनपद,करोड़ों की आय फिर भी सबसे गंदा, सीईओ ने किया निरीक्षण
जनपद सीईओ को किया निर्देशित, साफ-सफाई कर जनपद का किया जाए रंग-रोगन
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी मुख्यालय पर स्थित जनपद पंचायत सिवनी की अलग-अलग सोर्श से लाखों रुपए की आय होती है। जनपद के खातें में करोड़ों रुपए की रािश मौजूद है इसके बावजूद सिवनी जनपद पंचायत गंदगी से भरा हुआ है। रंग-रोगन और देखरेख के अभाव में भवन को खराब हो रहा है। वहीं परिसर में जहां देखों वहां गंदगी ही
गंदगी है। सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पहुंचे सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे ने परिसर का निरीक्षण किया और जनपद पंचायत सीईओ रामकुशन कोरी को जनपद की साफ-सफाई के साथ-साथ रंग-रोगन कराने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि मुख्यालय की जनपद होने के बावजूद स्वच्छता से परे हैं। वहीं कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ाचय शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद में सड़क पर उतर आए हैं इसलिए गोंडवाना समय लगातार जनपद पंचायत सिवनी को स्वच्छ और साफ-सुथरी बनाने के लिए न केवल समाचार पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षित कर रहा है बल्कि जनपद और जिला पंचायत सीईओ से मिलकर भी उनसे बेहतर बनाने के लिए अनुरोध किया गया है जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ ने सोमवार को बैठक के उपरांत जनपद का निरीक्षण किया और जनपद सीईओ को निर्देशित किया है।