वाह रे जरिया तेरा खेल, धान पर किया रेलमपेल
किसानों की शिकायतों के नाम पर समिति प्रबंधकों को चमकाकर खेल
सिवनी। गोंडवाना समय।जिले में समर्थन मूल्य पर की गई धान की खरीदी में नागरिक आपूर्ति निगम के जरिया और उसकी टीम ने मिलकर जमकर खेल किया है। सूत्रों की मानें तो नमी के नाम पर समिति प्रबंधकों से दो-दो हजार रुपए की राशि वसूली गई है। वहीं किसानों की शिकायतों का भी फायदा उठाकर समितियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बजाय सांठगांठ कर लाखों का खेल किया गया है। वहीं ठेकेदार की राशि रोक-रोककर परिवहन को विलंब से कराने और समितियों के प्रागंण में रखी धान को खराब करवाने में भी भूमिका निभाई है। जिले में 23 जनवरी तक 22 लाख क्विंटल से ज्यादा धान की खरीदी हुई है।