Type Here to Get Search Results !

इसमें कोई संदेह नहीं कि पत्रकारिता एक नाजुक दौर से गुजर रही है-राष्ट्रपति

इसमें कोई संदेह नहीं कि पत्रकारिता एक नाजुक दौर से गुजर रही है-राष्ट्रपति

फर्जी समाचार (फेक न्यूज) एक नई त्रासदी के रूप में उभरा 

पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्टता से लोकतंत्र को मिलती है पूरी सार्थकता 

राष्ट्रपति ने 14 वां रामनाथ गोयंका विशिष्ट पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए। किसी समाचार रिपोर्ट के रूप में योग्यता के लिए जादुई पांच डब्ल्यू तथा एच (व्हाट, व्हेन, व्हाई, व्हेयर, हू एवं हाव) के उत्तर की अनिवार्यता के बारे में चर्चा किया। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 20 जनवरी, 2020 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 14 वां रामनाथ गोयंका विशिष्ट पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए।  

नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि रामनाथ गोयंका विशिष्ट पत्रकारिता पुरस्कार पत्र-पत्रिका, प्रसारण एवं डिजिटल मीडिया के उन पत्रकारों को प्रदान किए जाते हैं, जिन्होंने अपार चुनौतियों के बावजूद अपने व्यवसाय के सर्वश्रेष्ठ मानदंडों को कायम रखते हुए ऐसे कार्य किए हैं।
जिससे समाचार माध्यम में लोगों का विश्वास कायम रखने में मदद मिली है तथा लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। इन पुरस्कारों का अर्थ उन लोगों को सम्मानित करना है, जो सच्चाई के लिए कलम धारण करते हैं। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी तथा उनसे सच्चाई से परे नहीं जाने की मांग की, जो अच्छी पत्रकारिता के लिए एकमात्र निर्धारक है।

व्हाट, व्हेन, व्हाई, व्हेयर, हू एवं हाव पर किया चर्चा


राष्ट्रपति ने किसी समाचार रिपोर्ट के रूप में योग्यता के लिए जादुई पांच डब्ल्यू तथा एच (व्हाट, व्हेन, व्हाई, व्हेयर, हू एवं हाव) के उत्तर की अनिवार्यता के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि ब्रेकिंग न्यूज के कोलाहल के बीच फिलहाल समाचार माध्यम का ह्रास हुआ है और संयम तथा उत्तरदायित्व का मूलभूत सिद्धांत काफी कमजोर हुआ है। फर्जी समाचार (फेक न्यूज) एक नई त्रासदी के रूप में उभरा है, जिसके जुगाड़ू व्यक्ति खुद के लिए पत्रकार होने का दावा करते हैं और इस भद्र पेशे पर दाग लगाते हैं।

वे एक जांचकर्ता, एक अभियोजक और एक न्यायाधीश की भूमिका निभाते हैं

राष्ट्रपति ने कहा कि पत्रकारों को अपने कर्तव्य के दौरान कई प्रकार के उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होता है। इन दिनों अक्सर वे एक जांचकर्ता, एक अभियोजक और एक न्यायाधीश की भूमिका निभाते हैं, जो एक में ही सिमट गए हैं।
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पत्रकारों के लिए काफी आंतरिक शक्ति एवं अदम्य उत्साह की जरूरत है, ताकि वे सच्चाई तक पहुंचने के क्रम में एक ही समय में इतनी भूमिकाएं निभा सकें। विभिन्न विषयों पर विचार करने की उनकी प्रतिभा सराहनीय है, किंतु यह पूछने की जरूरत है कि क्या सचमुच शक्ति के इस व्यापक प्रयोग के पीछे सच्चा उत्तरदायित्व जुड़ा है?

सच्चाई की तलाश करना एक कठिन कार्य है

राष्ट्रपति ने सभी लोगों से चिंतन करने के लिए कहा कि यदि श्री रामनाथ गोयंका पेड न्यूज अथवा फेक न्यूज के कारण विश्वसनीयता के जोखिम का सामना करते तो वे क्या करते? निश्चित तौर पर, वे कभी भी भटकाव की अनुमति नहीं देते और संपूर्ण समाचार माध्यम में सुधार के लिए पहल करते। इसमें कोई संदेह नहीं कि पत्रकारिता एक नाजुक दौर से गुजर रही है। राष्ट्रपति ने कहा कि सच्चाई की तलाश करना एक कठिन कार्य है। किंतु इसका अनुसरण किया जाना चाहिए। तथ्यों को सामने लाने में विश्वास करना और उन पर चर्चा करने की इच्छा-शक्ति होना हमारे जैसे लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। लोकतंत्र तभी सार्थक है, जब नागरिकों को अच्छी जानकारी हो। उस अर्थ में, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्टता से लोकतंत्र को पूरी सार्थकता मिलती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.