Type Here to Get Search Results !

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की पुस्तिका ‘डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन एज ऑन 1.1.2019’ जारी

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की पुस्तिका ‘डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन एज ऑन 1.1.2019’ जारी 


नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भारत में 1.1.2019 के अनुसार पुलिस संगठनों के आकड़े जारी किए। इस अवसर पर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के महानिदेशक श्री वी.एस.के कौमुदी एवं बीपीआरएंडडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 
बीपीआरएंडडी वर्ष 1986 से ही हर साल पुलिस संगठनों पर आकड़ों का प्रकाशन करता रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री जी किशन रेड्डी द्वारा 24 अक्टूबर 2018 को   डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन एज ऑन 1.1.2019 जारी किया गया। इसके लिए आकड़े जुटाने का काम 1.1.2019 को शुरू हुआ था जिसे दिसंबर 2019 तक पूरा कर लिया गया।
डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन एज ऑन 1.1.2019 की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:-

1.
कुल स्वीकृत पुलिस बल (सिविल + डीएआर + विशेष सशस्त्र)
25,95,435
2
कुल वास्तविक पुलिस बल (सिविल + डीएआर + विशेष सशस्त्र)
20,67,270
3
रिक्तियां
5,28,165
4
महिला पुलिसकर्मियों की संख्या (सिविल + डीएआर + विशेष सशस्त्र) / प्रतिशत
1,85,696/
8.98%
5
पिछले वर्ष की तुलना में महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिशत वृद्धि
9.52%
6
सीएपीएफ के कुल स्वीकृत पद
10,98,779
7
सीएपीएफ की कुल वास्तविक संख्या
9,99,918
8
सीएपीएफ में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या / प्रतिशत
29,532/ 2.95%
9
प्रति पुलिसकर्मी जनसंख्‍या (पीपीपी) – स्वीकृत
                             वास्तविक
503.40
632.02
10
पुलिस जनसंख्या अनुपात (प्रति लाख) (पीपीआर) – स्वीकृत
                                        वास्तविक
198.65
158.22
11
पुलिस क्षेत्र अनुपात (प्रति 100 वर्ग किलोमीटर) (पीएआर) – स्वीकृत
                                                                                                   - वास्तविक
78.95
62.8
12
राज्य / केन्द्रशासित प्रदेशों के पुलिस बल के पास उपलब्‍ध वाहन
2,04,807
13
पुलिस जिलों की संख्या
777
14
स्वीकृत पुलिस थानों की संख्या
16,671
15
वास्तविक पुलिस थानों की संख्या
16,587
16
राज्य सशस्त्र पुलिस बटालियनों की संख्या
417
17
पुलिस कमिश्नरेट की संख्या
63
18
पुलिस प्रशिक्षण पर व्यय: वित्त वर्ष 2018-19 (करोड़ रुपये में)
1,675.50
19
पिछले वर्ष (2017-18) के मुकाबले पुलिस प्रशिक्षण में प्रतिशत वृद्धि
14.53%
20
राज्‍यकेंद्रशासित प्रदेश पुलिस के पास उपलब्‍ध सीसीटीवी कैमरों की संख्‍या
4,27,529
21
वर्ष 2018 में नियुक्‍त पुलिसकर्मियों की संख्‍या
1,50,690
22
वर्ष 2018 के दौरान निर्मित क्‍वाटरों की संख्‍या
1,41,493

बीपीआरएंडडी द्वारा अक्‍टूबर 2019 प्रकाशित महत्‍वपूर्ण पुस्‍तक/ पत्र-पत्रिकाएं:-

  1. पुलिस ड्रिल मैनुअल (हिन्‍दी संस्‍करण)
  2. डीआईपीटीआई (भारतीय पुलिय प्रशिक्षण संस्‍थानों की डायरेक्‍ट्री)
  3. 29 नवंबर2020 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 47वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (एआईपीएससीके समापन सत्र के दौरान श्री अमित शाह का संबोधन।
  4. बीपीआरएंडडी की प्रोफाइल बुक
  5. समाचार बुलेटिन - पहला संस्करण – जुलाई से सितंबर2019  दूसरा संस्करण - अक्टूबर-दिसंबर2019
  6. भारतीय पुलिस जर्नल – भारत में वर्दीधारी कार्मिकों के बीच व्यावसायिक तनाव और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष संस्करण (जुलाई से सितंबर2019)।
  7. भारतीय पुलिस जर्नल- (अक्टूबर से दिसंबर2019)

प्रधानमंत्री ने उपरोक्त प्रकाशन की समीक्षा की और विशेष रूप से हिंदी में ड्रिल मैनुअल के बारे में बीपीआरएंडडी द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
डीओपीओ एज ऑन 1.1.2019’ को जारी करने से पहले बीपीआरएंडडी के महानिदेशक ने ब्यूरो के समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए श्री शाह को एक लैपल पिन भेंट किया जिसे बीपीआरएंडडी के स्‍वर्ण जयंती वर्ष के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया था।
बीपीआरएंडडी के गठन के 50वें वर्ष के अवसर पर उसके कर्मचारियों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा एक प्रतीक चिन्ह को भी मंजूरी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.