Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी साहूकारों के आतंक से आदिवासी कर्जदार परेशान

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी साहूकारों के आतंक से आदिवासी कर्जदार परेशान 

साहुकारो के आतंक से परेशान आदिवासी कर्जदारो ने जयस के नेतृत्व मे सौंपा ज्ञापन

एसडीएम ने साहूकारों पर सख्त कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

कुक्षी। गोंडवाना समय।
साहुकारो के आतंक से परेशान होकर निसरपुर ब्लाक के कर्जदार आदिवासियों ने जयस के नेतृत्व में एसडीएम बी एस कलेश को एक ज्ञापन सौंपा । जयस के प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र कन्नौज एवं जयस युवाओ की उपस्थिति मे ग्राम नवपाटी, चन्दनखेड़ी, पिपरीपुरा एवं डेहर के कर्जदार ग्रामिणो ने तहसील कार्यालय मे उपस्थित होकर साहुकारो के आतंक से मुक्ति पाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया।
जयस के प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र कन्नौज ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त  2019 को छिंदवाड़ा की धरती से घोषणा किया था कि आदिवासी समाज के लोगो द्वारा रकम गिरवी रखकर  साहुकारो से ब्याज पर जो कर्ज लिया गया था, उसे माफ करवाकर कर्जदारो की गिरवी रकम वापस कर दी जायेगी। जिसके ग्राम सभा मे भी प्रस्ताव पारित करने के निर्देश जारी किये गये थे। महेन्द्र कन्नौज ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशो कि धज्जिया उड़ा़ते हुए साहुकारो ने अपना ब्याज व सुद का आतंक बरकरार रखा है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रो से आये ग्राम पंचायत चंदनखेड़ी के सरपंच शेर सिंह चौहान, किशन डावर, कमलेश सोलंकी, निरपाल बघेल, सोहन, सुभान डावर, सुमेरसिंह, छगनसिंह, गुलाबसिंह, सुनील, कमलीबाई, सूरजबाई, कंचनबाई, मुकेश डावर, रमेश चौहान, मुकामसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.