Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री कमल नाथ पहुंचे दुबई

मुख्यमंत्री कमल नाथ पहुंचे दुबई 

दुबई में मुख्यमंत्री इंदौर-दुबई फ्लाइट शुरू करने पर करेंगे चर्चा

वन-टू-वन के साथ आधा दर्जन प्रतिनिधि-मंडल से भी होगी मुलाकात

भोपाल। गोंडवाना समय।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने के लिये दुबई पहुँच गये हैं। मुख्यमंत्री बुधवार 6 नवंबर की शाम को जुमेराह एमीरेटस टॉवर में एशियन बिजनेस लीडरशिप अवार्ड समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पहले बुधवार की सुबह एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमेन और चीफ एक्जीक्यूटिव्ह एच.एच. शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से इन्दौर-दुबई एमीरेट्स प्लाइट चालू करने और मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इसी दिन यूएई की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई ब्यूरो की महानिदेशक एच.ई. रीम इब्राहिम अल हाशिमी, मशरिक बैंक के सीईओ एच.ई. अब्दुल अजीज अल गुरैर और डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमेन एवं सीईओ एच.ई. सुल्तान अहमद बिन सुलायेम से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे। वन-टू-वन चर्चा के अलावा मुख्यमंत्री फ्रेंडस आफ एम.पी., यू.एई सहित आधा दर्जन प्रतिनिधि-मंडल से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के साथ मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती, प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा, सचिव मुख्यमंत्री श्री सेलवेन्द्रम और प्रबंध संचालक राज्य औद्योगिक विकास निगम श्री विवेक पोरवाल दुबई प्रवास पर हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.