घंसौर में मोतीरावण कंगाली की पुण्यतिथी कार्यक्रम संपन्न
घंसौर। गोंडवाना समय।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यालय छीतापार घंसौर एवं अखिल गोंडवाना महासभा ब्लॉक शाखा घंसौर के संयुक्त तत्वधान में पेन आचार्य मोती रावण कंगाली जी के पुण्यतिथी के अवसर पर समस्त समाज एवं अखिल गोंडवाना महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष तिरू. डी एल कुड़ापे जी के सानिध्य में पुण्यतिथि कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें गो ग पा की मातृत्व संगठन अखिल गोंडवाना महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोंडवाना जलसा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया साथ ही कार्यक्रम स्थल हेतु रानी दुर्गावती प्रांगण नगर छीतापार सुनिश्चित किया गया।