सविता ने किया नेत्र दान
मण्डला। गोंडवाना समय।नर्मदा जी वार्ड मंडला निवासी 42 वर्षीय सविता सोनी का आकस्मिक देहांत हो गया था। उनके पिता प्रेमशंकर सोनी ने सविता के निधन के तुरंत पश्चात स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर अपनी पुत्री के नेत्रों का दान करने की मंशा जताई। प्राप्त सूचना के आधार पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण अहिरवार एवं उनकी टीम ने आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया संपन्न कर नेत्रदान संबंधी कार्यवाही पूरी की। प्राप्त नेत्रों को तत्काल रात्रि में ही विशेष वाहन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। सविता सोनी एवं उनके परिवार द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य से 2 लोगों को आंखों की रोशनी प्राप्त हो सकेगी।