सूखा और गीला कचरा संग्रहण में जन-सहयोग प्राप्त करने के निर्देश
जबलपुर संभाग में नगरीय निकायों की समीक्षा
भोपाल। गोंडवाना समय।आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने आज जबलपुर में जबलपुर संभाग के नगरीय निकायों की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि गीला तथा सूखा कचरा संग्रहण में जन-सहयोग प्राप्त करें, लोगों को जागरूक करने के लिये वार्डों में शिविर लगायें। निकाय प्रभारी प्रतिदिन सुबह नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करें, एकत्रित कचरे के निस्तार का इंतजाम करें और गीले कचरे से कम्पोस्ट बनाई जाये। श्री नरहरि ने आवासीय भूमि का पट्टा वितरण, शौचालय निर्माण, कर वसूली और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की।