कोयान द विजन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा हुई सफलतापूर्वक संपन्न
भोपाल। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश में पहली बार यू.पी.एस.सी., एम.पी.पी.एस.सी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर, उचित मार्गदर्शन दिये जाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को सटिक अनुभव और सफलता कैसे प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है । इसके लिए शैक्षणिक उत्थान व शिक्षा ऐसे विद्यार्थियों को जो कि आर्थिक परिस्थितियों के कारण वंचित रह जाते है, उन विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क रूप से प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य सिवनी जिला मुख्यालय से प्रारंभ करने वाला अब अन्य ब्लॉकों में अपनी मुहिम प्रारंभ कर चुका है। जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक के साथ, संस्कृति, संविधान सहित अन्य महत्वपूर्ण अनिवार्य आवश्यक क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर होनहार विद्यार्थियों को अग्रणी भूमिका में लाना है। इस तरह का समाजिक क्षेत्र में प्रमाणिकरण के रूप में धरातल में उतरकर कार्य कोयान द विजन संस्थान सिवनी के द्वारा किया जा रहा है।
सफल विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान तो बनेंगे प्रेरणास्त्रोत
कोयान द विजन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के शीर्ष 12 प्रतिभागियों को साक्षात्कार के परिणाम के अनुसार सम्मान स्वरूप राशि प्रदान की जायेगी वहीं सफल विद्यार्थी अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के प्रेरणास्त्रोत भी बनेंगे। कोयान द विजन के संचालक रावेन शाह उईके ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले 12 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 12000 /- रूपये सम्मान राशि, वहीं द्वितीय स्थान पर सफलता प्राप्त करने वाले विद्याथी्र को 7000 /- रूपये सम्मान राशि, इसी तरह तृतीय स्थान पर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5000 /- रूपये सम्मान राशि एवं शेष 9 सफल प्रतिभागियों को सांत्वना स्वरूप सम्मान पुरस्कार 1200 /- राशि के साथ साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया प्रदान किया जाएगा।
हार्दिक बधाई एव हार्दिक सेवा जोहार
ReplyDelete