आदिवासी अधिकार हुंकार रैली में समाजिक चिंतकों ने कहा संवैधानिक संकटों से गुजर रहा आदिवासी क्षेत्र
17 नवम्बर को भोपाल में आदिवासी अधिकार हुंकार रैली को लेकर मंडला में रणनीतिक बैठक सम्पन्न
मंडला। गोंडवाना समय।विगत 3 अक्तूबर को महाकोशल अंचल के बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर तथा जबलपुर जिले में कार्यरत समाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन, जनसंगठन एवं समाजिक चिंतक लोग गोंडी पब्लिक ट्रस्ट, रपटा घाट, मंडला में आदिवासी अधिकार हुंकार यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल हुए । आदिवासी अधिकार हुंकार यात्रा के उद्देश्य को रखते हुए गोंडवाना समग्र क्रान्ति के गुलजार सिंह मरकाम ने कहा कि आज आदिवासी क्षेत्र संवैधानिक संकटों से गुजर रहा है। संविधान में पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, वन अधिकार कानून, आदिवासी मंत्रणा परिषद तथा प्राकृतिक संसाधनों का नियंत्रण व प्रबंधन जैसे प्रावधानों के बाद भी उसका सही परिपालन नहीं करते हुए बेदखली एवं जबरन विस्थापन जैसी कार्यवाही जारी है। इस संकट को खत्म करने के लिए समाजिक संगठनों को एकजुट करना एवं समुदाय में जागृति लाना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।