मजदूरों का हक छीनकर नहर की सफाई में दवा का छिड़काव
सिवनी। गोंडवाना समय।जलसंसाधन विभाग के भोमा डिवीजन में नहर की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। जलसंथा और ऐरीकेशन विभाग के इंजीनियर नहर की साफ-सफाई का काम मजदूरों से कराए जाने की बजाय उनकी रोजी-रोटी छीनकर नहर की सफाई के लिए उसमें खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव कर रहे हैं। दवा का छिड़काव भोमा से भोमाटोला, पिण्डरई और मुण्डरई स्थित नहर में हो रहा है। ताकि साफ-सफाई के नाम पर भारी बिल-बाउचर बनाकर राशि में घालमेल किया जा सके।