सदस्यता अभियान चलाकर जीएसयू को करेंगे मजबूत
छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठक हुई संपन्न
घंसौर। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन सिवनी के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह उइके के दिशा निर्देशानुसार विद्यार्थियों की समस्याओं में शैक्षणिक विकास को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन घंसौर में बैठक आयोजित की गई । घंसौर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक कुँवर पी. बी. एस. काकोड़िया द्वारा की गई। बैठक में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की गई वहीं शैक्षणिक संस्थानों के विकास के पर भी विचार विमर्श किया गया।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठक हुई संपन्न
वहीं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की आयोजित बैठक में आगामी समय में होने वाले छात्र संघ चुनाव के संबंध में भी विशेष रणनीति तैयार की गई। जिला संयोजक पी बी एस काकोड़िया और ब्लॉक अध्यक्ष भगवत सिंह उइके द्वारा जीएसयू के पदाधिकारी और छात्रों को सदस्यता अभियान के माध्यम से गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन को मजबूत बनाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। जीएसयू की आयोजित बैठक में विशेष रूप से प्रमोद उइके, मिथलेश इनवाती, जितेंद्र उइके, शांति मर्सकोले, कविता इनवाती, पुष्पलता कुरवेती, निरिता करयाम, सरस्वती पन्द्रे, वीर केराम एवं समस्त छात्र/छात्राएं उपस्तिथ हुए।