मिलजुल कर साथ निभाने से ही हमारा संगठन होगा मजबूत
21-22 दिसंबर को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन
वैश्य महासम्मेलन सिवनी महिला इकाई की बैठक संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय। छिंदवाड़ा जिले से संभागीय अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी की उपस्थिति में जिला सिवनी महिला इकाई की बैठक 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को श्रीमती वीणा अवधिया के बारापत्थर स्थित निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम संभागीय अध्यक्ष का स्वागत जिला प्रभारी इंदिरा सराफ एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु दहीकर ने एवं महिला इकाई के सभी सदस्यों ने गुलदस्ता देकर किया उसके उपरांत वैश्य गान से बैठक की शुरूआत हुई। आपने सामाजिक एकता बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने उद्गार व्यक्त किए आपने कहा की जिस तरह एक फूल से गुलदस्ता नहीं बनता वैसे किसी एक से संगठन नहीं बनता मिलजुल कर साथ निभाने से ही हमारा संगठन मजबूत होगा और हमारे कार्यों में निखार आएगा।