Type Here to Get Search Results !

मिलजुल कर साथ निभाने से ही हमारा संगठन होगा मजबूत

मिलजुल कर साथ निभाने से ही हमारा संगठन होगा मजबूत

21-22 दिसंबर को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन 
वैश्य महासम्मेलन सिवनी महिला इकाई की बैठक संपन्न 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
छिंदवाड़ा जिले से संभागीय अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी की उपस्थिति में जिला सिवनी महिला इकाई की बैठक 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को श्रीमती वीणा अवधिया के बारापत्थर स्थित निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम संभागीय अध्यक्ष का स्वागत जिला प्रभारी इंदिरा सराफ एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु दहीकर ने एवं महिला इकाई के सभी सदस्यों ने  गुलदस्ता देकर किया उसके उपरांत वैश्य गान से बैठक की शुरूआत हुई। आपने सामाजिक एकता बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने उद्गार व्यक्त किए आपने कहा की जिस तरह एक फूल से गुलदस्ता नहीं बनता वैसे किसी एक से संगठन नहीं बनता मिलजुल कर साथ निभाने से ही हमारा संगठन मजबूत होगा और हमारे कार्यों में निखार आएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की मुख्य भूमिका

आगामी 21/ 22 दिसंबर को रजवाड़ा लॉन में होने वाले वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। आपने इस कार्यक्रम में महिला इकाई को बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरणा दी और कहा की इस कार्यक्रम में महिला इकाई की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिससे ही कार्यक्रम की सफलता निश्चित होगी इसके उपरांत सिवनी महिला इकाई की तहसील अध्यक्ष श्रीमती भावना जैन एवं तहसील सचिव श्रीमती एकता चौरसिया की सासू जी का स्वर्गवास विगत दिवस हो गया था वहां महिला इकाई के साथ संभागीय अध्यक्ष शोक संतप्त परिवार के यहां सांत्वना व्यक्त करने पहुंची।

बैठक में विशेष रूप से ये रही उपस्थित

आयोजित बैठक में संभागीय अध्यक्ष किरण सोनी, जिला प्रभारी इंदिरा सराफ, जिला अध्यक्ष रीतू दहीकर, रजनी कौशल ,ज्योति सोनी, संध्या सोनी, सुषमा राय, दीपा पोद्दार, सरिता राय, मनीषा चौरसिया, नीलम गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, सीमा चौरसिया, अमीषा आसर, शीतल अग्रवाल, सुषमा जयसवाल, श्रद्धा सोनी, बीना अवधीया, मंजू सोनी सहित महिला इकाई की सदस्य उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.