Type Here to Get Search Results !

पूणे में मनाया गया रानी दुर्गावती जयंति कार्यक्रम

पूणे में मनाया गया रानी दुर्गावती जयंति कार्यक्रम 

पूणे। गोंडवाना समय। 
आदिवासी गोंड समाज मंडल पुणे एवं वीरांगना रानी दुर्गावती महिला मंडल पूणे के संयुक्त तत्वाधान में विगत 6 अक्टूबर 2019 दिन रविवार को आस्था और सदभाव से गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती मड़ावी जी की जयंती मनाई गई।
इस जयंती के प्रमुख मर्गदर्शक श्री माधव जी मड़ावी अध्यक्ष आदिवासी गोंड समाज मंडल, श्री अजय जी आतराम सोफ्टवेयर इंजीनियर, श्री लक्ष्मण जी तोड़ासे सिविल इंजीनियर रेलवे तथा पल्लवी जी वरठे सचिव वीरांगना रानी दुर्गावती महिला मंडल  की विशेष उपस्थिति में गोंडवाना शासनकाल की वीरांगना रानी दुर्गावती के साहस, बलिदान और अमर होने का इतिहास से उपस्थित सगाजनों को परिचित कराया।
रानी दुर्गावती के जयंति कार्यक्रम में दोनो मंडल के सभासद बड़े ही उत्साह से शामिल हुये और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देकर सहयोग किया । जयति कार्यक्रम के अंत मे श्री गजानन जी आतराम सर ने सभी मौजूद सगाजनो का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Thank you so much..for publishing our Virangana Rani Durgavati Jayanti at Pune

    ReplyDelete