जंगल में काम करवाकर आदिवासी मजदूरों को मजदूरी के लिए भटका रहा वन विकास निगम
कान्हीवाड़ा रेंज के मगरकठा और सरगापुर गांव के भटक रहे मजदूर
सिवनी। गोंडवाना समय।बरघाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाला वन विकास निगम आदिवासी मजदूरों का शोषण कर रहा है। वन विकास निगम के अफसर कमिशनबाजी के चलते ट्रेंच व नाली खुदाई मशीनों से काम करवा रहा है। वहीं पेड़ों की कटाई व जंगल में साफ-सफाई करने वाले मजदूरों को शासन से भी कम दाम देकर जमकर शोषण कर रहा है। गुरूवार को वन विकास निगम के कान्हीवाड़ा रेंज के परिक्षेत्र अधिकारी और उनके अमले द्वारा काम कराए जाने के बाद भी मजदूरी न देने एवं शासन की दर से कम देने की शिकायत अपर कलेक्टर से लिखित रूप से की है।
वन विकास निगम के कान्हीवाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरकठा एवं सरगापुर गांव के आदिवासी मजदूरों से परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमला द्वारा दो-तीन माह पूर्व 140 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी की दर से जंगल में पेड़ों की कटाई-छटाई एवं का कार्य करवा लिया गया है लेकिन मजदूरी के रूप में उनका मेहनताना नही दिया गया है। मजदूरी मांगने पर आदिवासी मजदूरों को आज-कल का आश्वासन देकर भटकाया जा रहा है।