बच्चें पहुंचे थाना तो थानेदार ने अनुशाासन, देश प्रेम व ईमानदारी का पढ़ाया पाठ
लखनादौन। गोंडवाना समय।लखनादौन पुलिस थाना की कार्यकारिणी वर्दी के रूप में हमदर्दी को लेकर हमेशा धरातल में मानव सेवा के रूप में नजर आती है। ग्रामीण अंचलों सहित शहरी क्षेत्र में लखनादौन पुलिस का स्वरूप संवेदना के साथ समाज सुधार की दिशा में नजर आता है। वहीं जब गुरूवार के दिन लखनादौन शहर में स्थित विद्यालय वंडर वर्ल्ड के विद्यार्थी जब पुलिस थाना लखनादौन अपने विद्यालय के संचालक मंडल और शिक्षकों के मार्गदर्शन में भ्रमण करने पहुंचे। पुलिस थाना पहुंचकर विद्यालय के विद्यार्थियों ने समाजिक व्यवस्था में पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा जाना। पुलिस थाना में मौजूद थाना प्रभारी श्री एम डी नागोतिया ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर को देते हुये उन्हें अनुशासन, देश प्रेम एवं ईमानदारी की बातें भी समझाई। थाना प्रभारी ने बच्चों से चर्चा के दौरान कानूनी प्रक्रिया में पुलिस विभाग के कार्य से हटकर समाज सेवा में भी पुलिस के योगदान के बारे में अवगत कराया। लखनादौन पुलिस थाना के विद्यार्थियों के भ्रमण कराये जाने के दौरान विद्यालय के संचालक डॉ संजय जैन, वीथी जैन एवं प्राचार्य मोनिका सैमुअल शिक्षक/शिक्षिका शरमन गुनियन, संदीप विश्वकर्मा, पूजा चौकसे, बर्नडीन गुनियन सहित समस्त शिक्षकों का समावेश रहा।