Type Here to Get Search Results !

जनता की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी, शव रथ वाहन प्रदान कर जनसेवक बनने का निभाया कर्तव्य

जनता की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी, शव रथ वाहन प्रदान कर जनसेवक बनने का निभाया कर्तव्य 

स्व. रविदास वासनिक की स्मृति में मोक्ष वाहन नगर की जनता को किया समर्पित 

बरघाट। गोंडवाना समय। 
नगर पंचायत परिषद बरघाट में विगत वर्षों से जनता के द्वारा मांग की जा रही थी कि नगरीय क्षेत्र का घनत्व जनसंख्या के आधार पर वृहद होने के कारण नगर का मोक्षधाम कुछ क्षेत्र के निवासियों के लिये दूर पड़ रहा है एवं कभी कभी तो बरसात के मौसम में भी दु:खी परिवार को अंतिम यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके लिए बरघाट नगर में शव रथ वाहन की अति आवश्यकता थी और इसकी मांग जनप्रतिनिधियों से आम जनमानस द्वारा की जा रही थी। इसके साथ साथ नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष रंजीत वासनिक के बनने पर भी उनके समक्ष रखी गई थी। इस संबंध में नगर पंचायत परिषद बरघाट के अध्यक्ष रंजीत वासनिक के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। 

अध्यक्ष की माता व परिजनों ने सीएमओ को सौंपा वाहन-

बरघाट नगर पंचायत की जनता को नगर पंचायत अध्यक्ष रंजीत वासनिक ने अपने अध्यक्ष के प्रथम कार्यकाल में नगर में होने वाले अनेकों कार्य से विकास की मुख्य धारा से नगर को तो जोड़ा ही है लेकिन उन्होंने बरघाट नगर की आम जनता की बहुप्रतिक्षित मांग शर रथ वाहन को गुरूवार 24 अक्टूबर को पूरा करते हुये जनसेवक होने की जिम्मेदारी निभाया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रंजीत वासनिक ने अपने परिवार के मुखिया पिता श्री स्व. रामदास वासनिक जी की याद मे गुरूवार 24 अक्टूबर के दिन श्रीमती पदमा वासनिक (माताजी), धर्मदास वासनिक(चाचाजी),  पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी विनोद वासनिक, पार्षद पंकज वासनिक, पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मि वासनिक, पूर्व पार्षद श्रीमती संगीता वासनिक ने एक साधारण समारोह में नगर पंचायत परिषद मुख्य अधिकारी श्री बी. एल. लिल्लारे को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष शव रथ वाहन की चाबी सौंपकर वाहन को नगर की जनता की उस दु:ख की घड़ी के लिए समपिर्त किया।

अध्यक्ष ने नहीं लिया मानदेय, शव रथ वाहन के रूप में जनता को दी सुविधा- 

मानदेय की राशि से शव वाहन के रूप में नगर अध्यक्ष रंजीत वासनिक ने नगर बरघाट की आम जनता की मांग पूरा करने में जनसेवक बनने का कर्तव्य निभाया है। नगर पंचायत परिषद बरघाट अध्यक्ष श्री रंजीत वासनिक द्वारा नगर की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए नगर को शव वाहन की सौगात प्रदान की गई।
नवीन परिषद के गठन के उपरांत ही नगर अध्यक्ष का यह निर्णय रहा था कि वे परिषद से मिलने वाले मानदेय को न लेते हुए परिषद हित में ही उपयोग करेंगें और इसी तारतम्य में गुरूवार 24 अक्टूबर को अपने पिता स्व. श्री रामदास वासनिक जी की स्मृति में।

पत्नि ने भी नहीं लिया था मानदेय, पेयजल हेतु किया था भूमिदान- 

नगर की महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए डेथ बॉडी फ्रिजर, परिषद में आने वाले बुजुर्गों के लिए कार्यालयीन समय पर फल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था हेतु फ्रिज, चाय/कॉफी मशीन भेंट किया। पूर्व में भी परिषद में श्री रंजीत वासनिक की पत्नी श्रीमती संगीता वासनिक भी पार्षद पद पर निर्वाचित रहीं, जिन्होंने भी परिषद से मिलने वाले मानदेय को न लेते हुए गरीबों एवं नगरवासियों के हित में भेंट करते रही। इसके अतिरिक्त श्रीमती संगीता वासनिक ने वार्ड क्रमांक 10 में पेयजल व्यवस्था हेतु भूमि क्रय करके नगर परिषद को दान किया।

कार्यक्रम के दौरान इनकी रही उपस्थिति-

बरघाट नगर की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा कर नगर पंचायत अध्यक्ष रंजीत वासनिक, उनकी माता व उनके परिजनों के द्वारा नगर पंचायत परिषद बरघाट को भेंट किये गये शव रथ वाहन के कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री विनोद वासनिक, कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री इन्द्रकुमार अवधिया ने संबोधित किया एवं अन्त में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी.एल.लिल्हारे ने वासनिक परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। साधाहरण रूप से आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती गीता हरिशंकर तेकाम, पार्षद श्री राम सिंह कंगाली, पार्षद श्रीमती नीलिमा हेमंत गजभिए, पार्षद श्री अंकित कमलेशिया, पार्षद श्रीमती छम्मनबाई शंकर रहांगडाले, पार्षद श्री महेन्द्र महोबिया, पार्षद श्री कंचन सिंह ठाकुर, सभापति पार्षद श्री नीरज सूर्यवंशी, डॉ. श्री नितेन्द्र गजभिए, श्री नवीन जैन, श्री नारायण सूर्यवंशी, श्री दलपत सूर्यवंशी, श्री अनिल सदाफल, श्री ह्नदेश त्यागी, श्री हेमंत गजभिए, श्री ढाल सिंह बिसेन, श्री प्रणय पन्द्रे, श्री बापु राउर, श्री राहुल उइके, श्री अतरलाल बंसकार, श्री हैप्पी जैन, श्री विपिन जैन, श्री मनोज अवधिया, श्री पप्पु कुरैशी, श्री नवीन तिवारी, श्री प्रमोद कमलेशिया, डॉ. वासनिक, श्री दिलिप रहांगडाले, श्री इन्द्रजीत 
ठाकुर, श्री चन्द्रप्रकाश कटरे (बंटी), श्री संजय गुप्ता, श्री सचिन जैन, श्री बाबर खान, श्री राकेश जैन, श्री रियाज खान, श्री रमेश कापुस्कर, श्री रमेश पटले, श्री गजानंद बोपचे, श्री संदीप सूर्यवंशी, श्री अजीज खान, श्रीकृष्ण टेमरे, श्री श्यामकुमार अवस्थी, श्री नंदकिशोर मसराम, श्री बाजीराम इनवाती, सुश्री शील भालेवार, श्री नरेन्द्र बरमैया, श्री राहुल वर्मा सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.