समाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह धुर्वे की सर्पदंश से हुई मृत्यू
दमोह। गोंडवाना समय।ठाकुर राजेश सिंह धुर्वे (रज्जू भैया) का अमावस की अर्धरात्रि को सर्पदंश से मृत्यु हो गई। सांप के काटने के बादे उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय दमोह के लिए ले जाया गया। जहां पर उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उसके पश्चात नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई कर 28 अक्टूबर को उनके गृह ग्राम नोहटा के समीप ग्राम गाड़ाघाट टपुरिया(घांगरी) में अंतिम संस्कार किया गया। प्रकृति शक्ति बड़ादेव से लिंगोवासी ठा. रज्जू भैया जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार इष्ट मित्रो एवं रिश्तेदारों के साथ समस्त सगा समाज को इस गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।