जब सरकार में थे तब अजजा आयोग क्यों नहीं बनाया-कुलस्ते
देवास। गोंडवाना समय।आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह ने फ्रेंड्स आॅफ ट्राइब्स इंडिया व आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद आदिवासियों के हित में अनेक कार्य हुए है। वहीं भाजपा की सरकार के समय ही अजजा आयोग का गठन हुआ लेकिन जो आदिवासी हित की बात करते हैं, उन दल के नेताओं को यह बताना चाहिए कि जब अवसर मिला था तब इस अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन क्यों नहीं किया। सड़क पर आदिवासी हित की बात करने से कुछ नहीं होता। इस दौरान कार्यक्रम में ट्राइफेड के नेशनल चेयरमैन रमेशचंद्र मीणा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि पूर्व मंत्री दीपक जोशी, बागली विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे, वनवासी कल्याण आश्रम के सदस्य हर्ष चौहान, मानसिंह वर्मा उपस्थित रहे। संयोजक डॉ रवि वर्मा ने स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। विधायक कन्नौजे, धीरज निनामा, हरिओम मीणा, भोलाराम निनामा, जय मीणा, डॉ ऐश्वर्या मीणा, रेशम मुजाल्दे, मोहनलाल मीणा, कीर्ति राज राठौड़ आदि प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।