Type Here to Get Search Results !

जयस कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

जयस कार्यकारिणी का हुआ विस्तार 

बैतुल। गोंडवाना समय। 
बैतूल जिले के भीमपुर ब्लाक में ग्राम पंचायत आदर्श पिपरिया में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में पंच खण्ड धरती के प्रथम मुठवा पोय पाहदी पारी कुपार लिंगों के प्राकृतिक (जन्मदिवस) के अवसर पर जयस संगठन कार्यकारिणी गठित किया गया। जिसमें बैतूल जिले के पदाधिकारी महेश साह उइके जिला प्रभारी, संदीप धुर्वे जिला अध्यक्ष, ऋतिक परते जिला उपाध्यक्ष, राजेश धुर्वे, समर सरयाम, पवन आहके आर्मी ट्रेनर, चेतन सम्राट, लक्ष्मण नर्रे, मनीष परते, चाहत वरकड़े, बैतूल जिले के सदस्यों के द्वारा ग्राम वासियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक एवं शिक्षा का संदेश दिया गया। चिचोली ब्लाक के सदस्यगण और युवा आदिवासी विकास संगठन भीमपुर के पप्पू काकोड़िया, विजेश इरपाचे, महेश्वर कवड़े, शिवदीन धुर्वे, रामकरण धुर्वे,  विजय सिरसाम, राजू उइके एवीएस ग्रुप के संस्थापक, सदीप उईके,  शंभू धुर्वे अध्यक्ष,  छोटू  उईके, गोलू उईके, लक्ष्मण उईके एवं ग्राम के सभी भुमक संघ एवं ग्रामवासी उपस्थित रह। जयस में पप्पू काकोड़िया ब्लॉक प्रभारी, विजेश इरपाचे अध्यक्ष, शिवदीन धुर्वे उपाध्यक्ष, महेश्वर कवड़े महामंत्री, रामकरण धुर्वे कोषाध्यक्ष।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.