विद्यार्थी सीख रहे बंूद-बूंद पानी सदुपयोग से उन्नत कृषि की तकनीक
उत्कृष्ट विद्यालय में कृषि संकाय के विद्यार्थियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी अतिथि शिक्षक सुधांशु श्रीवास्तव द्वारा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के कृषि संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा कृषि की नई तकनीकों से कृषि कार्य को किया जा रहा है। जिसमें छात्रों द्वारा गेंदे की किस्म, गुलाब की किस्म और धनिया भी उगाया जा रहा है। इन फसलों को लगाने हेतु विधि पूर्ण विधि रिंग मेथड क्यारी विधि सदन खेती की प्रणालियों को अपनाकर फसलों को लगाया जा रहा है एवं फसलों में सिंचाई हेतु सिंचाई प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें बूंद-बूंद प्रणाली फव्वारा प्रणाली, सतही सिंचाई इत्यादि विधियों को अपनाया जा रहा है। फसलों में लगने वाले समस्त रोग एवं कीटों का अध्ययन किया जा रहा है । इस गतिविधि का निरीक्षण करने हेतु प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय डॉक्टर आर पी बोरकर, बोर्ड समन्वयक श्री पी पी पांडे एवं बोर्ड प्रभारी श्री एस सी सिंह, शिक्षक श्री जी पी दुबे, ओपन प्रभारी श्री अनिल पवार, विधायक प्रतिनिधि शंकर माखीजा, परीक्षा प्रभारी श्री अनुराग सक्सेना, शिक्षक श्री नीकेलाल काकौड़िया उपस्थित रहे एवं बच्चों से पूरी कृषि प्रणाली का जायजा लिया बच्चों के लिए यह एक रोचक कार्य के रूप में प्रस्तुत किया गया।