वनाधिकार हाशिल कर लो, अन्यथा हमसे भी न हो जाये ऐतिहासिक भूल
लेखक-गुलजार सिंह मरकाम (रासंगोंसक्रांआं)आदिवासी हुंकार यात्रा मप्र
जल, जंगल, जमीन के अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले व्यक्ति और संगठनों से अपील है कि मप्र में वनाधिकार अधिनियम के तहत प्रस्तुत किये गये पूर्व के दावे जिन्हें साक्ष्य अभाव या दावा पत्र की विधिवत जानकारी के अभाव में लाखों दावे निरस्त किये गये हैं। ऐसे निरस्त दावों को पुनर्विचार के लिये पुन: ग्राम सभा के माध्यम से समिति के पास प्रस्तुत किया जाना है तथा कोई दस्तावेज की कमी है या भरने में त्रुटि है सुधार की व्यवस्था, वनमित्र एप के माध्यम से की जायेगी। यह एप प्रत्येक गाँव में रोजगार सहायक के पास उपलब्ध होगा। जिसके माध्यम से वनाधिकार दावों का पंजीकरण होगा। इससे पूर्व यह भी ध्यान देना होगा कि जहां पर वनाधिकार समिति अच्छे से क्रियाशील हैं। इन समितियों को एप के माध्यम से आजाकवि प्रशासन में पंजीकृत कराना होगा। यदि जहां पर समितियों का कार्य शून्य है या इस संबंध में कोई जानकारी नहीं या किसी समिति में सदस्यों की मृत्यु या स्तीफा के कारण क्रियाशील नहीं है। ऐसे ग्रामों में ग्राम सभा आयोजित करके समिति का विधिवत गठन कर वन मित्र एप से उसका पंजीयन करा लिया जाय, तत्पश्चात हितग्राहियों से पुराने दावा प्रपत्र की जांच कर विकासखंड स्तरीय समिति को अग्रेषित करें।