आयुक्त जनसम्पर्क ने देखी शौक-ए-तबाही प्रदर्शनी
भोपाल। गोंडवाना समय।आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी. नरहरि ने नशे के दुष्परिणामों पर केन्द्रित 'शौक-ए-तबाही' चित्र-प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर टी.टी. नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित फोटोग्राफर श्री शरद श्रीवास्तव की इस प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के नशे से समाज को रहे नुकसान को दिखाया गया है।