राज्यपाल ने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी रोग अत्यंत दुखदायी, समाधान के लिये शासन के साथ मैं भी लेती हूं जिम्मेदारी
किडनी रोग प्रभावितों के बीच सुपेबेड़ा पहुंची राज्यपाल
रायपुर। गोंडवाना समय।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके गरियाबंद जिले के किडनी रोग प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा पहुंचीं और मरीजों और ग्रामीणजनों से मुलाकात किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से रुबरु चर्चा कर उन्हें भरोसा दिलाया कि अब प्रभावितों को रायपुर के डीकेएस और एम्स हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपचार कराने और परिवारजनों के भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी। राज्यपाल ने वाटर फिल्टर प्लांट शीघ्र चालू करने, देवभोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सिविल अस्पताल में करने तथा ब्लड बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तेल नदी पर सेन्दमुड़ा के पास पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की स्वीकृति देने के साथ ही तेल नदी में वाटर फिल्टर प्लांट के 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है।