विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कराने जीएसयू करेगा पहल
छपारा। गोंडवाना समय।गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक छपारा की 21 अक्टूबर 2019 को छपारा में बैठक संपन्न हुई। बैठक के जीएसयू के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह उइके निदेर्शानुसार आयोजित की गई। छपारा में जीएसयू की बैठक में अध्यक्षता जिला प्रभारी सतेंद्र मरकाम, जिला संयोजक कुँवर पी. बी.एस. काकोड़िया द्वारा ली गई।
जीएसयू की छपारा में आयोजित बैठक में छपारा ब्लॉक में जीएसयू के मीडिया प्रभारी प्रदीप इनवाती को बनाया गया। बैठक में विद्यार्थियों को होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं समाधान कराये जाने को लेकर योजना बनाई गई। वहीं आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में विशेष रूप से सदस्यता अभियान को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। छपारा में आयोजित बैठक में विशेष रूप से प्रदीप इनवाती, पूर्व महासचिव सियाराम धुर्वे, पूर्व ब्लॉक संयोजक उमाशंकर कुमरे, पूर्व युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बरकड़े के साथ जीएसयू संगठन के हर्रई-अमरवाड़ा मीडिया प्रभारी रवि कुमार धुर्वे एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्तिथ हुए।