राज्यपाल ने हथकरघा प्रदर्शनी का किया अवलोकन, बुनकरों के हुनर को सराहा
रायपुर। गोंडवाना समय।छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली में लगी हस्तशिल्प-हथकरघा प्रदर्शनी का राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में राज्यपाल ने कोसे के परिधान की खरीदारी भी की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बुनकरों से मुलाकात कर उनकी कला को सराहा। उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प हथकरघा उत्पादों की काफी मांग है। आगामी त्योहार के सीजन को देखते हुए दिनांक 07 अक्टूबर 2019 से 14 अक्टूबर 2019 तक प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ में टेराकोटा, के आईटम्स, क्राफ्ट, कोसे से बने परिधान, आॅर्गेनिक चावल के अनेकों वैराईटी ब्लैक-ब्राउन राईस सहित छत्तीसगढ़ के जंगलों में होने वाले से ढेर सारे उत्पाद प्रदर्शनी में बिक्री हेतु उपलब्ध है।