शिक्षिका ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े
शिक्षिका किरण यादव के कार्य को लोगों ने सराहा
सिवनी। गोंडवाना समय।
जन शिक्षा केंद्र बंडोल की प्राथमिक शाला टांडा टोला में शिक्षिका श्रीमती किरण यादव ने स्वप्रेरणा से अपनी शाला में दर्ज सभी 22 बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े बांटे। शिक्षिका श्रीमति किरण यादव का कहना है कि ठंड के दिनों में बच्चों के बीमार पड़ने एवं शाला में उपस्थिति कम हो जाती थी ।
गर्म कपड़ों से शाला के बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी और अब ठंड में बीमार भी नहीं होंगे। दूरस्थ ग्राम टांडा टोला में बच्चों की शिक्षा दक्षता का कार्य बहुत अच्छे से संचालित पाया गए हैं। पदस्थ सभी शिक्षकों द्वारा निरंतर नए प्रयोग कर बच्चों को नई-नई शिक्षा पद्धति से अध्यापन कार्य कराया जाता है। इसी तरह समाजसेवी अनुराग मालू द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला आमाझिरिया में 22 जोड़ी डेस्क बेंच प्रदान की गई । जिससे अध्ययनरत बच्चों को सुविधा हो सकेंगी। सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे।