सर्वाधिक फांसी की सजा कराकर मध्य प्रदेश बना टॉपर
मध्यप्रदेश के अभियोजन अधिकारीयो की कार्यशाला हुई सम्पन्न
भोपाल। गोंडवाना समय।वरिष्ठ आई0पी0एस0 पुलिस महानिदेशक/संचालक श्रीमान पुरूषोत्तम शर्मा नवनियुक्त संचालक, मध्यप्रदेश अभियोजन भोपाल के द्वारा प्रदेश के समस्त उपसंचालक एवं जिला अभियोजन अधिकारी की कार्यशाला बीते दिनों 19 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई उक्त संबंध में जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी श्री मनोज सैयाम द्वारा बताया गया कि संचालक महोदय द्वारा गंभीर एवं चिन्हित प्रकरण में आरोपियो को त्वरित दोष सिद्धि कराये जाने एवं अपराधियों को उनके अपराध के लिये पूरे देश में सबसे अधिक फांसी की सजा कराये जाने की उपलब्धि प्राप्त करने पर प्रदेश तथा विभाग का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर गौवरवांतित करने पर समस्त अभियोजन अधिकारी को बधाई देकर इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की है।