राज्यपाल से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
नवंबर में राष्ट्रपति के समक्ष राज्यपालों की बैठक में रखेंगी चर्चा के विषय
रायपुर। गोंडवाना समय।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायपुर के अध्यक्ष श्री बी.पी.एस. नेताम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि छत्तीसगढ़ की 80 ग्राम पंचायतों को पुनर्गठित कर 27 नगर पंचायत बनाए जाने के संबंध में विभिन्न आदिवासी संगठनों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उन्होंने शासन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में नगरपालिका अधिनियम लागू नहीं होता है। ऐसे में ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाया जाना उचित नहीं है। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल से कहा कि अगले नवंबर माह में राष्ट्रपति द्वारा ली जाने वाली राज्यपालों की बैठक में भी वे इस मुद्दें को रखेंगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के महासचिव श्री एन.एस. मण्डावी, छत्तीसगढ़ आदिवासी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री एस.आर. नेताम सहित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Dhanywaad sarkaar...
ReplyDelete