केन्द्र सरकार की भूमिका प्रोत्साहन देने वाली होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से यह बाधा डालने वाली हो रही सिद्ध-कमल नाथ
मुख्यमंत्री ने इंडिया इकोनॉमिक समिट के सत्र स्टेट्स आॅफ यूनियन में दिया संबोधन
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राज्यों का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए केन्?द्र प्रोत्साहन देने की भूमिका निभाए और केन्द्रीय योजनाओं में राज्यों की हिस्सेदारी को बढ़ाए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गुरूवार को नई दिल्ली में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और भारतीय उद्योग परिसंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंडिया इकोनॉमिक समिट के सत्र 'स्टेट्स आॅफ यूनियन' को संबोधित करते हुये कहा इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री तथा मेघालय, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।