मध्यप्रदेश में वर्षा से हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखा जाए-कमल नाथ
प्रधानमंत्री से हुई मुख्यमंत्री की 45 मिनिट चर्चा
9000 करोड़ की मदद की मांग, बाढ़ से हुए नुकसान का सौंपा ज्ञापन
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात किया इस दौरान 45 मिनिट तक हुई चर्चा में प्रदेश में अति-वृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे पुन: केन्द्रीय अध्ययन दल प्रदेश में भेजें, जिससे क्षति का वास्तविक आकलन हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश में वर्षा के कारण हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की माँग की।