प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा के कार्यो की समीक्षा कर, कम प्रोग्रेस पर जताई नाराजगी
लखनादौन जनपद के अधिकारी-कर्मचारी सहित पंचायत सचिव शामिल रहे बैठक में
सिवनी। गोंडवाना समय।शुक्रवार 11 अक्टूबर को लखनादौन जनपद पंचायत पहुंचकर अपने अमले के साथ जिला पंचायत सीईओ सुनील कुमार दुबे ने प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा के निर्माण कार्यो को लेकर दोपहर बारह बजे से देर शाम तक बैठक ली। बैठक में जनपद पंचायत लखनादौन, धनौरा के सीईओ, तकनीकी अमला के रूप में एसडीओ, एई और सब इंजीनियर सहित पंचायत सचिव रहे। बैठक में समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा के निर्माण कार्य एवं मजदूरों को कम रोजगार देने वाली पंचायत सचिवों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीईओ सुनील कुमार दुबे ने उनकी वेतन काटने के लिए भी कहा।