लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने पर कोटवारों में आक्रोश व्याप्त
कुरई तसहील में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कुरई। गोंडवाना समय।म. प्र. ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष मनोज मेश्राम के नेतृत्व में तहसील कार्यालय कुरई तहसीलदार के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रमुख समस्याओं के समाधान कराये जाने को लेकर मांग की गई है जिसमें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाने की मांग साथ में यदि इसमें विलंब हो तो भूमि हीन कोटवारों को 15000 रूपये व भूमिधारी कोटवारों को 8000 रूपये पारिश्रमिक राशि दिया जाये।
वहीं म. प्र. के ऐसे कोटवार जिसके पास भूमि है उन्हे भूमिस्वामी के अधिकार के आदेश प्रसारित म. प्र. शासन द्वारा कर दिये गये है लेकिन आज तक उन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। अपनी लंबित मांगो लेकर म. प्र. के कोटवारों में आक्रोश व्याप्त है । कोटवार संघ का कहना है कि हम चाहते है कि म. प्र. के समस्त कोटवारों की भूमि को भूमिस्वामी करने का स्पष्ट आदेश करें।