आदिवासी हुंकार अधिकार यात्रा को लेकर बैठक हुई संपन्न
मंडला/घुघरी। गोंडवाना समय।ग्राम पंचायत नैझर ब्लॉक घुघरी में पेशा कानून तथा पांचवी अनुसूची 13 (३) (क )244(१) के तहत रविवार 13 अक्टूबर 2019 को सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई बैठक शाम 5 बजे तक आयोजित हुई। उक्त बैठक जल, जंगल अधिनियम के तहत घुघरी ब्लॉक के तत्वाधान में एक दिवसीय आदिवासी हुंकार रैली यात्रा के संदर्भ में सौजन्य ्नंजयस के माध्यम से आयोजित की गई। आदिवासी हुंकार रैली यात्रा के संबंध में आयोजित बैठक में क्षेत्रिय ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही। आदिवासी हुंकार रैली यात्रा के संबंध में बैठक जयस ब्लॉक घुघरी के अध्यक्ष परदेसी केराम के द्वारा संचालित किया गया।
आदिवासी हुंकार रैली यात्रा कार्यक्रम में सहयोग के रूप में भागीदारी निभाने के लिये दादा नरेंद्र सिंह कुम्हेर, लव कुश मरावी मीडिया प्रभारी, संजीत सिंह सैयाम, हिरदे सिंह सरोते घुघरी उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत कर नियुक्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित बैठक में आदिवासी के अधिकारों को लेकर संवैधानिक संगोष्ठी किया गया है। वहीं बैठक में मौजूद क्षेत्रिय ग्रामीणों को पांचवी अनुसूची तथा पेशा कानून के रूपरेखा जल, जंगल, जमीन, भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज को लेकर विचार मंथन हुआ । जयस के माध्यम से अन्य लोगों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्यभार निभाने के लिये दायित्व सौंपा गया।