Type Here to Get Search Results !

राजाबाबू सरकार में जवारा विर्सजन के साथ हुआ विशाल भंडारा

राजाबाबू सरकार में जवारा विर्सजन के साथ हुआ विशाल भंडारा 

नरसिंहपुर/ गोरखपुर। गोंडवाना समय। 
राजा बाबू सरकार प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है जो कि नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में डुंगरिया-गौरखपुर क्षेत्र में स्थित है। राजाबाबू सरकार स्थली में डुंगरिया(गौरखपुर) जबारा स्थापना विसर्जन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में आदिवासी समाज समिति राजाबाबू द्वारा किया गया जिसमें हजारो की संख्या में क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।

राजाबाबू ऐतिहासिक धार्मिक एवं प्राकृतिक मनोरम स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। यहां पर दूर दूर से लोग दर्शनार्थ हेतु पहुंचते है। यहां पर आदिवासी समाज द्वारा प्रकृति शक्ति बड़ादेव पेनठाना स्थापित है। जहां प्रति वर्ष भव्य कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समाज की एकता के साथ आयोजित होता है।

आयोजित कार्यक्रम में ये हुये उपस्थित 

राजा बाबू सरकार की ऐतिहासिक स्थली में आयोजित कार्यक्रम में तिरू.एम.एस.धुर्वे जि.अध्यक्ष गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर, तिरू.सुरेश तेकाम जिला उपाध्यक्ष गों.स.म.सभा नरसिंहपुर, तिरू.जसवंत सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी अधिकार संगठन म.प्र., तिरू.रणधीरसिंह इरपाचे जि.प्रवक्ता गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर, तिरू. दौलत सिंह पटेल जिला अध्यक्ष म.प्र.कर्मचारी अधिकारी नरसिंहपुर, तिरू.संतोष धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष गों.स.म.नरसिंहपुर, तिरू.संतोष मेहरा जिला सचिव अधि.कर्म.सं.नरसिंहपुर, तिरू.कमलेश ऊइके ब्लाक अध्यक्ष कोय.गोंडवाना महासभा नरसिंहपुर, तिरू.छोटेलाल पटेल ब्लाक अध्यक्ष अधि. कर्म. सं. नरसिंहपुर, तिरू.धर्मदास ऊइके जिला सहयोजक गोंडवाना छात्र यूनियन नरसिंहपुर, तिरू.पुहुप सिंह जी गोटेगांव एवं क्षेत्रीय सगाजनो की उपस्तिथि रही एवं आयोजन समिति की ओर से उपस्थित अतिथिजनों का आत्मीय आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.