घर से भटके दो मासूमों को पुलिस ने पहुंचाया परिजनों के पास
सिवनी। गोंडवाना समय।16 अक्टूबर बुधवार को घर से भटके हुए कटंगी बायपास के दो मासूम बच्चों को कोतवाली पुलिस ने मानवता दिखाते हुए उनके परिजनों से मिलवाया। बच्चे घर से भटककर बस स्टैंड सिवनी में पूर्वान्ह 11.30 बजे घूमते हुए मिले। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक शिवेन्द्र, आरक्षक इरफान, नीतेश, अरूण एवं महिला आरक्षक फरहीन द्वारा भटके हुए दोनों मासूम बच्चों की भूख मिटाकर कपड़े उपलब्ध कराकर लोगों की मदद से उनके परिजनों तक पहुंचाया। कोतवाली पुलिस के एसआई,आरक्षक के इस कार्य को लेकर एसपी ने भी सराहना की है।