महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित छात्रा की जीएसयू ने किया 8,000 रूपये का सहयोग
गोेंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने किया सकारात्मक पहल
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश की राजधानी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में अध्ययनरत बीएससी बायो टेक्निक की छात्रा कु पिंकी अहिरवार की प्रवेश शुल्क माफ कराने हेतु जब प्राचार्य को छात्रा ने आवेदन दिया तो प्राचार्य ने लिखित में दिया कि छात्रा की प्रवेश फीस 8000 रूपये जमा कराये एवं शेष राशि व्यवस्था होने पर जमा की करावे। इस तरह लिखने के बाद जब छात्रा ने जीएसयू भेल भोपाल के पदाधिकारियों से संपर्क किया । इसके बाद जीएसयू के पदाधिकारी नीरज वारिश्वा व जीएसयू के पदाधिकारियों ने मिलकर 8000 रूपये की व्यवस्था करवाकर जमा करवाया एवं छात्रा कु पिंकी अहिरवार को प्रवेश लेने से वंचित होने से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।