एटीएम बदलकर निकाल लिये 35 हजार, डूण्डासिवनी थाना में हुई शिकायत
सिवनी। गोंडवाना समय।एमपीईबी के सामने एटीएम से रूपये निकालने के लिये रविवार को दोपहर के समय लगभग 2.40 मिनिट पर श्री रघुनाथ धुर्वे की बेटी गई तो वहां पर एटीएम में पीछे से आकर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि इस तरह एटीएम नहीं डालते तो उसने अपना एटीएम डालकर बोला कि अब आप पिन नंबर डाले तो श्री रघुनाथ धुर्वे की पुत्री ने एटीएम का पिन नंबर डाला और उसके बाद रूपया नहीं निकला लेकिन पीछे खड़ा व्यक्ति पिन नंबर डालने के बाद वहां से गायब हो गया।