Type Here to Get Search Results !

26 से 31 अक्टूबर तक छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगी राज्यपाल

26 से 31 अक्टूबर तक छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगी राज्यपाल

नागरिक अभिनंदन, कवि सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह में होंगी शामिल

रायपुर। गोंडवाना समय।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2019 तक प्रवास कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी दिनॉंक 26 अक्टूबर 2019 समय 11-30 बजे ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा एवं विश्राम भवन (सर्किट हाउस) विश्राम करेंगी। अपने प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ की राज्यपाल 27 एवं 28 अक्टूबर 2019 को दीपावली एवं गोवर्धन पूजन कार्यक्रम के लिये आरक्षित रहेगा। वहीं अगले दिनॉंक 29 अक्टूबर 2019 समय 02-बजे छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव के लिये प्रस्थान कर वे 4 बजे जुन्नारदेव पहुंचेगी जहां जयश्री लान बंधा रोड जुन्नारदेव में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगी। उसी दिनॉंक 29 अक्टूबर 2019 समय रात्रि 08-00 बजे बाजार चौक दमुआ कवि सम्मेलन एवं नागरिक अभिनदन एवं छिन्दवाड़ा के लिये छिन्दवाडा-गांगीवाडा-परासिया-चान्दामेटा, इकलेहरा, गुढी अंबाडा जुन्नारदेव घोडावाडी से दमुआ प्रस्थान करेगी। इसी तरह वे आगामी दिनॉंक 30 अक्टूबर 2019 संध्या 7.40 बजे छिन्दवाडा से रोहनाकला के लिये प्रस्थान करेगी एवं 08 बजे से शिव मंदिर के पास दीपावली मिलन समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद आगामी दिनॉंक 31 अक्टूबर 2019 छिन्दवाड़ा से राज्यपाल रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.