14 आदिवासी संगठनों से बना महापंचायत करेगा आदिवासियों के हक अधिकारों के लिये संघर्ष
सर्व आदिवासी समाज की छिंदवाड़ा में बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा में अब आदिवासी समाज की समस्याओं के समाधान, उनके हक अधिकारों व उन्हें न्याय दिलाने के लिये 14 आदिवासी समाजिक संगठनों ने एकता का परिचय देते हुये महापंचायत का गठन कर लिया है और सब मिलकर एकता के साथ राजनैतिक भावना से ऊपर उठकर सिर्फ समाज के लिये संघर्ष करेंगे ।
सर्व आदिवासी समाज की बैठक खजरी चौक आदिवासी संग्रहालय छिंदवाड़ा में 5 अक्टूबर को संपन्न हुई उक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में सर्व आदिवासी समाज के दशरथ उईके ने जानकारी देते हुये बताया जिसमें जिले में संचालित 14 सामाजिक संगठनों के प्रमुखों की उपस्थिति रही और सर्वसम्मिति से सर्व आदिवासी महापंचायत संगठन का गठन किया गया । जिसमें 11 सदस्यीय लोगों को शामिल किया गया वहीं समिति गैर राजनैतिक होगी जो आदिवासियों की जनभावनाओं ओर पीड़ित के लये कार्य करेगी ।