आदिम जाति कल्याण मंत्री की मौजूदगी में मनायेंगे बलिदान दिवस
तैयारियों को लेकर संपन्न हुई बैठक
जबलपुर। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम एवं अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में देश की आजादी के लिये ऐतिहासिक बलिदान देने वाले गोंडवाना शासनकाल के अंतिम शासक राजा शंकरशाह जी व कुंवर रघुनाथ शाह जी का बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजन 18 सितम्बर 2019 को जबलपुर में आयोजित किया जायेगा ।
बलिदान दिवस समारोह समस्त सामाजिक संगठनों के द्वारा सामुहिक रूप से मनाया जा रहा है। बलिदान दिवस समारोह में विशेष रूप से मध्य प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम के साथ मध्य प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे और श्रध्दांजलि अर्पित करेंगे। वहीं बलिदान दिवस की तैयारी को लेकर संयुक्त आदिवासी संघ एवं अन्य सामाजिक सगंठनों की 12 सितंबर 2019 को कलेक्टर एवं आदिवासी विभाग एव अन्य विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक संपन्न हुई। बैठक में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस 18 सितम्बर 2019 को आयोजन की रूपरेखा तैयार किया गया।