श्रमिक वर्ग समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा
भारतीय रेलवे हमाल मजदूर संघ के कार्यक्रम में हुई शामिल हुई राज्यपाल
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके भारतीय रेलवे हमाल मजदूर संघ द्वारा छिंदवाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुई। इस कार्यक्रम में उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती कांता योगेश सदानंद और बालाजी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रीमती बी. अनुराधा नायडू ने भी अपना संबोधन दिया। राज्यपाल ने कहा जिस आत्मीयता से मेरा सम्मान किया, उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखने वालों को सफलता अवश्य मिलती है और उन्हें समाज सदैव याद रखता है। राज्यपाल ने कहा कि जहां पर भी जिस पद पर कार्य करे उसके अनुरूप दिए गए दायित्वों का निर्वहन अवश्य करें। यदि यह सोच प्रत्येक व्यक्ति में विकसित हो जाए तो भारत विश्व में प्रथम स्थान में रहेगा। इस अवसर पर श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।