एकलव्य तीरंताजी की विश्व विजेता रागनी मार्कों का हुआ सम्मान
जबलपुर। गोंडवाना समय।भारत संघ राज्य की बेटी गोल्ड परी द्वितीय एकलव्य तीरंदाजी की विश्व विजेता रागनी मार्कों का भव्य स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम जबलपुर में 1 सितंबर दिन रविवार को 11:00 बजे से कौंसिल के समस्त पदाधिकारीगण की उपस्थिति में पनेहरा जी.सी.एफ. इस्टेट जबलपुर में किया गया इस दौरान रागनी मार्कों को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । हम आपको बता दे कि विश्व तीरंदाजी स्वर्ण पदक विजेता गोल्ड परी रागिनी मार्को जी द्वितीय एकलव्य को और उनके सपोर्टिंग टीम को उनके परिवार, उनके समाज को और भारत देश का नाम विश्व में रोशन करने के लिए एस.सी./एस. टी. डिफेन्स एम्प्लाइज कौंसिल जी. सी. एफ. जबलपुर की ओर से सम्मान किया गया । सम्मान समारोह कार्यक्रम में समस्त संरक्षक/अध्यक्ष/समस्त उपाध्यक्ष/महासचिव सहित एस. सी / एस. टी. डिफेंस एम्प्लाइज कौंसिल जी.सी.एफ. जबलपुर के सदस्यगण मौजूद रहे।