दुग्ध संघ द्वारा दूध खरीदी मूल्य में वृद्धि
भोपाल। गोंडवाना समय।स्टेट कोआॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा प्रदेश की दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े दुग्ध प्रदायकों से खरीदे जाने वाले दूध की दरों में वृद्धि की गई है। अब एक किलो फैट वाला दूध 650 रुपए में खरीदा जाएगा, जो पूर्व में 610 एवं 580 रुपए में खरीदा जाता था। इस वृद्धि से प्रदेश की दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े एक लाख 80 हजार दुग्ध प्रदायकों को प्रति लीटर दो रुपए से ढाई रुपए प्रति किलो तक का लाभ होगा। डेयरी फेडरेशन के सागर, इंदौर और उज्जैन संभाग में दुग्ध खरीदी की दर 610 रुपए प्रति किलो फैट तथा ग्वालियर और जबलपुर संभाग में 580 रुपए प्रति किलो फैट थी। इसे बढ़ाकर 650 रुपए प्रति किलो फैट किया गया है। भोपाल संभाग की दर को 610 रुपए से बढ़ाकर 650 रुपए प्रति किलो फैट किए जाना प्रक्रियाधीन है।