मेहरा डहेरिया समाज जिला कार्यकारिणी का सम्मेलन आज
सिवनी। गोंडवाना समय।मेहरा (डहेरिया) समाज सिवनी जिला कार्यकारिणी का सम्मेलन आज 10 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत सिवनी में आयोजित किया गया है। जिसमें सिवनी जिले के निवासरत समस्त सामाजिक लोगो से उपस्थिती की अपील जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप डहेरिया द्वारा की गयी है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुश्री कमला डहेरिया जी की उपस्थिति रहेगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक श्री रेवाराम सूर्या, श्री नेतराम डहेरिया, श्री संतकुमार डहेरिया, श्री परमानंद डहेरिया (प्रदेश संगठन मंत्री), श्रीमति सीता डहेरिया, श्रीमति पार्वती डहेरिया जी की उपस्थिति रहेंगी तथा अध्यक्षता श्री श्याम डहेरिया प्रदेश उपाध्यक्ष जी की उपस्थिति रहेगी । अत: समस्त सामाजिक लोगो की उपस्थिति की अपील की जाती है ।