रागिनी मार्कों का सोने की चेन, पेन और कॉपी प्रदान कर मंत्री ओमकार मरकाम ने किया सम्मान
छात्र-छात्राओं से कहा आप भी करें रागिनी जैसी मेहनत और करें समाज व देश का नाम रोशन
आदिम जाति कल्याण मंत्री ने रागिनी बिटियां को सवा तोले की सोने की चेन, पेन और कॉपी प्रदान कर सम्मानित किया और कहा की प्रदेश स्तर पर जल्द ही सम्मान किया जायेगा । वहां पर मौजूद छात्र-छात्राओं
से मिलाया सभी छात्रों से कहा की आप भी रागनी मार्कों जैसे आगे बढे और देश व समाज का नाम ऊंचा करे।
जबलपुर। गोंडवाना समय। म.प्र. अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स के संभागीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र तेकाम के नेतृत्व में संस्कार धानी जबलपुर के तीरंदाज रागिनी मरकाम के स्वागत-सत्कार कार्यक्रम के दौरान वाहन रैली निकाली गई। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम भी उपस्थित रहे। जिसमें रागिनी मरकाम के निवास स्थान गोहलपुर से रैली प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख चौराहों में जैसे रद्दी चौक मे गोंड समाज महासभा के बार्ड अध्यक्ष अबलेश ठाकुर एवं साथी स्वागत किया ।
वहीं भानतलाईया में अजाक्स के जिलाध्यक्ष योगेश चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। घमापुर युवा छात्रों के नेतृत्व में शीतला माई सर्व आदिवासी संगठन के राजेन्द्र पट्टा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। काँच घर में मनोज सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सम्मान रैली निकालने के बाद रामपुर छापर संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक आदिवासी छात्रवास में आदिम जाति कल्याण मंत्री के द्वारा रागिनी मरकाम को आमंत्रित किया गया। वहीं आदिम जाति कल्याण मंत्री ने रागिनी बिटियां को सवा तोले की सोने की चेन, पेन और कॉपी प्रदान कर सम्मानित किया और कहा की प्रदेश स्तर पर जल्द ही सम्मान किया जायेगा । वहां पर मौजूद छात्र-छात्राओं से मिलाया सभी छात्रों से कहा की आप भी रागनी मार्कों जैसे आगे बढे और देश व समाज का नाम ऊंचा करे।
अक्सर देखा गया है, हमारे होनहार बच्चो को शुभकामनाए देने के लिए कभी सवर्ण वर्ग ने पहल नही की, ना ही हो रहे किसी कार्यक्रम मे बधाई देने पहुंचे...जबकी हमारे लोग इनके प्रतिभाओ का सन्मान पूरे जोश से करते है...
ReplyDeleteक्या यह जातिवादी मानसिकता जो सवर्ण वर्ग की है, आप लोगो को सही लगती है, जो कांग्रेस और बी जे पी के पिछलग्गू बनकर उनका साथ देते हो, और सत्ता सौपकर हमपर राज करने के लिए छोड देते हो...